सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चंडीगढ़। एसोचैम नॉर्दर्न रीजन द्वारा शनिवार को हेल्थ, ब्यूटी एंड वेलनेस सिम्पोजियम 2025 के आयोजन मे नए ट्रेंड्स, ग्रोथ एरियाज, इनोवेशन और अन्य कई विषयोंचर्चा करने का मौका दिया। मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ यूटी के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने टीबी सोशल पहल वीडियो लॉन्च करते हुए, टीबी मुक्त भारत की दिशा में एसोचैम के प्रयासों की सराहना की और सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।
राज्यपाल ने मेडिकल एजुकेशन के विस्तार पर बात करते हुए कहा कि अब मेडिकल सीटें बढक़र 1.1 लाख हो गईं और केंद्रीय बजट 2025 में अगले साल 10,000 सीटों को और जोडऩे की योजना की घोषणा की गई, जो पांच वर्षों में 75,000 नई सीटों के एक बेहद व्यापक लक्ष्य का हिस्सा है। उन्होंने आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई हेल्थ एश्योरेंस स्कीम के बदलावकारी और व्यापक प्रभाव के बारे में भी बताया, जो प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज प्रदान करती है। पंजाब के लिए एक गंभीर चिंता को संबोधित करते हुए उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग को एक बड़ी चुनौती के रूप में स्वीकार किया और इस मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपटने की उम्मीद जताई।
राकेश भल्ला, चेयरमैन, एसोचैम चंडीगढ़ यूटी डेवलपमेंट काउंसिल और सीएफओ, एसएमएल इसुजु लिमिटेड, अभि बंसल, चेयरमैन, एसोचैम पंजाब स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल और डायरेक्टर, सरस्वती ग्रुप ऑफ कंपनीज, माणिक बत्रा बत्रा, चेयरमैन, एसोचैम जेएंडके यूटी डेवलपमेंट काउंसिल और डायरेक्टर, बत्रा ग्रुप ऑफ कंपनीज, दृशमीत सिंह बुट्टर, को-चेयरमैन, एसोचैम चंडीगढ़ यूटी डेवलपमेंट काउंसिल और मैनेजिंग पार्टनर, हीलिंग सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, इकबाल सिंह चीमा, को-चेयरमैन, एसोसचैम पंजाब स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, पंजाब फिल्म सिटी ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सिम्पोजियम के बारे में उपयोगी जानकारियां प्रदान कीं।
चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने तनाव प्रबंधन, फोकस में सुधार और इमोशनल वेलनेस को बढ़ाने के लिए एक शक्तिशाली टूल के रूप में माइंडफुलनेस के महत्व पर जोर दिया। अजय चगती, आईएएस, सैक्रेटरी, हेल्थ, यूटी प्रशासन, चंडीगढ़ ने हेल्थ को लेकर किए जा रहे प्रयासों में कॉर्पोरेट सेक्टर की अधिक भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया।
माणिक बत्रा, चेयरमैन, एसोचैम जेएंडके यूटी डेवलपमेंट काउंसिल ने इस बात पर जोर दिया कि हेल्थ, ब्यूटी और वेलनेस सेक्टर्स एक संपन्न अर्थव्यवस्था और एक स्वस्थ समाज के इंटीग्रेटेड पिलर्स के रूप में विकसित हुए हैं। अभि बंसल, चेयरमैन, एसोचैम पंजाब स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल ने इस बात को सभी के सामने रखते हुए कहा कि सस्टेनेबिलिटी अब एक मुख्य बिजनेस मॉडल है, जिसमें एथिकल सोर्सिंग, इको-फ्रैंडली प्रोसेसेज और ग्रीन ब्यूटी सॉल्यूशंस मार्केट ग्रोथ को बढ़ावा दे रहे हैं। दृशमीत सिंह बुट्टर, को-चेयरमैन, एसोचैम चंडीगढ़ यूटी डेवलपमेंट काउंसिल ने एक सस्टेनेबल और इनक्लूसिव वेलनेस इकोसिस्टम बनाने के लिए पारंपरिक प्रक्रियाओं के साथ आधुनिक इनोवेशंस को इंटीग्रेट करने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया। इकबाल सिंह चीमा, को-चेयरमैन, एसोचैम पंजाब स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल ने सभी हितधारकों को सकारात्मक बदलाव लाने वाले प्रभावशाली समाधानों की दिशा में लगातार शामिल रहने और बढ़चढ़ कर व्यापक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।