सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सरकारी कॉलेजों के असिस्टेंट प्रोफेसर्स (कॉन्ट्रैक्ट) संघ ने सुल्तानपुर लोधी और आसपास के हाल ही में बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में राहत और आवश्यक सामग्री पहुँचाने के उद्देश्य से विशेष पहल की। राहत सामग्री से भरे दो वाहनों को पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11, चंडीगढ़ के प्रिंसिपल डॉ. जे.के. सहगल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल — चंदर जसवाल, उपाध्यक्ष, पीजीजीसी-11, सौरभ गुप्ता, सदस्य, सुरेश कुमार, सदस्य, और मोहित सानन, सदस्य, पीजीजीसीजी-11उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष अस्सिटेंट प्रोफेसर चंदर जसवाल ने बताया कि राहत सामग्री में दवाइयाँ, सैनिटरी पैड, फॉगिंग मशीन व फॉग पंप, कंबल, चाय, सरसों का तेल, साबुन, पैक्ड पेयजल और अन्य आवश्यक वस्तुएँ शामिल थीं।
इसके अलावा, एसोसिएशन ने उच्च शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों के प्रिंसिपलों और कर्मचारियों का भी इस नेक कार्य में सहयोग एवं सामूहिक प्रयासों के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास, शैक्षणिक जिम्मेदारियों से आगे बढ़कर, सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक कल्याण के प्रति एसोसिएशन की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।