Friday, March 14, 2025
HomeSportए जी हिमाचल टीम को हराकर ए जी हरियाणा टीम ने जीता...

ए जी हिमाचल टीम को हराकर ए जी हरियाणा टीम ने जीता नार्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ :- कार्यालय महालेखाकार (लेखा व हक.) पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट के चार दिवसीय नार्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच, आज बाबा बालक नाथ मंदिर कांप्लेक्स, कैंबवाला, चंडीगढ़, स्टेडियम में खेला गया। फाइनल मैच में, ए जी हिमाचल की टीम ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।

हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, सात विकेट के नुकसान पर, टूर्नामेंट का अभी तक का सर्वाधिक 204 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया, जवाब में हिमाचल की टीम ने भी कांटे की टक्कर दी, परन्तु, मैच की अंतिम गेंद तक 194 रन ही बटोर सके और हरियाणा की टीम 10 रनों से, टूर्नामेंट जीतकर, नॉर्थ जोन की चैंपियन बन गई। आज के मैच में, हिमाचल के बैट्समैन रवि ठाकुर ने धुंआधार पारी खेलते हुए, 34 गेंदों में, सर्वाधिक 81 रन मारे और वहीं चैंपियन बनी हरियाणा की टीम के कप्तान माइकल विशाल ने 4 ओवरों में 4 विकेट झटककर अपनी टीम की जीत पर मुहर लगा दी।

मुकाबले के अंतिम दिन के मुख्य अतिथि श्री नवनीत गुप्ता, प्रधान महालेखाकार (लेखा व हकदारी) हरियाणा, अपने कार्यालय की टीम की जीत से गदगद हो गए और उन्होंने अपने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और भरपूर प्रशंसा भी की। वहीं हिमाचल की टीम ने भी टूर्नामेंट की उपविजेता टीम का खिताब जीता और उन्हें भी मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। आयोजक कार्यालय महालेखाकार (लेखा व हक.) पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ की महालेखाकार, सुश्री तृप्ति गुप्ता ने भी सभी खिलाडियों को बधाई दी और कार्यालय के कार्यों के साथ साथ खेलने की तरजीह भी दी और कहा कि फिटनेस के लिए, खेलों से अच्छा कोई साधन नहीं है।

टूर्नामेंट के अंत में, वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) श्री शीश राम वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और विजेता टीम को बधाई दी। टूर्नामेंट के आयोजन में अपना सक्रिय योगदान देने वाले, अन्य दूसरे समूह अधिकारी, श्री रवि नंदन गर्ग, वरिष्ठ उप महालेखाकार (लेखा) व सुश्री मनीषा तूर, उप महालेखाकार (पेंशन) ने भी सभी खिलाडियों को बधाई दी और कोलकाता में होने वाले आगामी इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अग्रिम शुभ कामनाएं दी।

अंत में मुख्य अतिथि श्री नवनीत गुप्ता, प्रधान महालेखाकार (लेखा व हकदारी) हरियाणा, ने टूर्नामेंट समापन की घोषणा कर दी।टूर्नामेंट के सफल आयोजन में कल्याण अधिकारी, श्री जे पी मलिक और उनकी पूरी टीम का पूरा सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments