Saturday, March 15, 2025
HomeSportओएसएस इंटर-हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन हिमालय हाउस का दबदबा

ओएसएस इंटर-हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन हिमालय हाउस का दबदबा

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़:- हिमालय हाउस ने लॉरेंस स्कूल, सनावर की एलुमनाई बॉडी – ओल्ड सांवरियन सोसाइटी (ओएसएस) द्वारा आयोजित ओएसएस इंटर-हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन दो शानदार जीत दर्ज की। टूर्नामेंट पीसीए स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जा रहे हैं।

अपने पहले मैच में हिमालय हाउस ने विंध्य हाउस को 58 रनों से हराया। बल्लेबाजी करने उतरी संग्राम सिंह (51) और अभय टिपनिस (28) की बदौलत टीम ने 15 ओवर में 137/3 का स्कोर बनाया। उदय करण (3/20) की अनुशासित गेंदबाजी के सामने विंध्य हाउस लड़खड़ा गया और केवल 79 रन ही बना सका।हिमालय हाउस ने शिवालिक हाउस को करीबी मुकाबले में चार रनों से हराकर एक और जीत हासिल की। संग्राम सिंह (52) ने एक बार फिर अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को 125/4 का स्कोर बनाने में मदद की। नवजोत सिंह (50) और ईश्वर ढिल्लों (45) की बेहतरीन पारियों के बावजूद शिवालिक हाउस 121/4 पर सिमट गया।

विंध्य हाउस को दूसरी हार का सामना करना पड़ा और नीलगिरी हाउस ने सात विकेट से जीत दर्ज की। करण मल्होत्रा (50) और कप्तान रेवंत गुप्ता (28) ने विंध्य हाउस को 122/5 पर पहुंचाया, लेकिन मयंक ओबेरॉय (43) और गुरताज गिल (42) ने 14वें ओवर में नीलगिरी हाउस को जीत दिला दी।

ओएसएस के प्रेसिडेंट (इलेक्ट) ब्रिगेडियर आदर्श बुटेल (रिटायर्ड) और जस्टिस (श्री) राजीव भल्ला (ओएस) ने विजेताओं को सम्मानित किया। तीन लीग मैच शेष रहने के साथ, फाइनल मैच रविवार को होना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments