Saturday, March 15, 2025
HomeTechnologyओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ओशनीक स्ट्रीम’ पर ‘वेडिंग इंडिया द कल्चर लव’ प्रीमियर का...

ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ओशनीक स्ट्रीम’ पर ‘वेडिंग इंडिया द कल्चर लव’ प्रीमियर का हुआ श्रीगणेश-ब्लैक ह्यूमर’और अनाप-शनाप कंटेंट के साथ ओटीटी लैंडस्कैप फैमिली इन्फोटेनमेंट करेगा पेश – प्रोड्यूसर जसप्रीत प्रीति शाहिद

सिटीन्यूज नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप ।

चंडीगढ़ : डिजिटल इंटरटेनमेंट की दुनिया में हलचल मचाने के लिए, ओशनीक इंटरनेशनल द्वारा ओटीटी प्लेटफॉर्म, ओशनीक स्ट्रीम का रविवार को श्रीगणेश हुआ। पॉलीवुड और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों की पूरी गैलेक्सी की मौजूदगी मे ओशनीक स्ट्रीम पर इनोवेटिव शो, वेडिंग इंडिया द कल्चर लव की स्क्रीनिंग दिखाई गई।

सिटीन्यूज नॉउ से बातचीत करते हुए जसप्रीत प्रीति शाहिद, प्रोड्यूसर, वेडिंग इंडिया द कल्चर लव शो ने कहा कि नया ओटीटी प्लेटफॉर्म,ओशनीक स्ट्रीम, ओटीटी लैंडस्कैप 48 देशों में स्ट्रीमिंग करेगा और लगातार फैमिली ओरिएंटेड इन्फोटेनमेंट पेश किए जाएगें।रोहित कुमार, शो डायरेक्टर, ओशनीक स्ट्रीम, ने कहा कि वेडिंग इंडिया द कल्चर लव- भारतीय शादियों की वाइब्रेंट और सुंदर शादी की रस्मों, परंपराओं और रीति-रिवाजों को दिखाया जाएगा। शो में काफी विस्तार से विवाह समारोह दिखाए जाएंगे और प्रत्येक राज्य के लिए 6 एपिसोड होंगे, कुल 29 राज्यों के 150 एपिसोड होंगे।जिम्मी शर्मा, एक्टर और एंकर ने कहा कि खासतौर पर जो बात ओशनीक स्ट्रीम को अन्य ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म से अलग बनाती है, वह यह है कि ये ओटीटी यूजर्स को रील या यूट्यूब शॉर्ट्स पोस्ट करने की भी सुविधा देता है, जिसका मोनेटाइजेशन सीधे यूजर्स के अकाउंट्स में किया जाएगा।

रोहित कुमार ने कहा कि ओटीटी इंडस्ट्री में बिजनेस शुरू करने के लिए किसी भी आइडिया को टीम रिव्यू करके पसंद आने पर बिजनेस में निवेश करेगी। मनोरंजन के साथ-साथ ग्रोथ का एक शानदार अवसर प्रदान करके प्रोग्रम्स के लिए फंडिंग प्रदान की जाएगी।इवेंट के दौरान वेडिंग इंडिया द कल्चर लव का प्रीमियर भी आयोजित किया गया, जिसने दर्शकों को काफी रोमांचित कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments