सिटीन्यूज़ नॉउ
अंबाला – जी.एम.एन. कॉलेज, अंबाला छावनी में स्नातकोत्तर (PG) छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संकाय सदस्यों ने भाग लिया तथा नए विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अमित द्वारा किया गया। डॉ तृप्ति शर्मा ने संयोजक के रूप में सभी छात्रों का अभिवादन किया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी छात्रों को दी और उनके महत्व से अवगत कराया।
डॉ. सुरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को परीक्षा प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया, वहीं डॉ. के.के. पुनिया ने नई शिक्षा नीति (NEP) की विशेषताओं का परिचय दिया।कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने सभी नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि जी.एम.एन. कॉलेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यहां उन्हें शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा दी जाती है।ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया और उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपनी पढ़ाई के साथ कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।