Tuesday, September 2, 2025
HomeEntertainmentओ.पी.शर्मा जूनियर के तिलिस्मी जादू मे विज्ञान और मनोरंजन-जादू मात्र मनोरंजन का...

ओ.पी.शर्मा जूनियर के तिलिस्मी जादू मे विज्ञान और मनोरंजन-जादू मात्र मनोरंजन का साधन ही नहीं अपितु शिक्षा का माध्यम भी-जादूगर ओ.पी. शर्मा

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल मे अविश्सनीय चमत्कारों से जादू की दुनिया में तहलका मचाने वाले जादूगर ओ.पी. शर्मा (जूनियर) का हर शो हाउस फुल जा रहा है। खतरनाक जादुई करतब ड्रिल ऑफ डेथ के साथ नए नए रहस्य रोमांच और सनसनीखेज जादुई करिश्मे देखने के लिए लोगों मे उत्सुकता देखते ही बनती है।

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझी करते हुए जादूगर ओ.पी. शर्मा जूनियर ने बताया कि ट्राइसिटी वासियों के लिए दो घंटो के थ्रिल पैक मनोरंजन के खजाने में पूरे विश्व को चकित करने वाले ऐसे ऐसे नए जादुई करिश्मे हैं जिन्हें शहरवासियो ने अभी तक देखा नहीं होगा। इनमें माइम मैजिक, तिलिस्मी चेहरा, स्टेच्यू आफ लिबर्टी गायब, स्लाइस लेडी आफ अमेरिका और हंसी से लोट पोट कर देने वाले मनोरंजन का खजाना लेकर आये हैं जिसे देखने वाले कभी भूल नहीं पायेंगे।

बता दें कि हाल ही में जादूगर ओ.पी. शर्मा जूनियर ने प्रेमानंद जी महाराज के सम्मुख अपनी कला की प्रस्तुति देकर उनकी वाह वाह का स्वाद चखा है। करीब 100 लोगों की टीम कम्पयूटराइज्ड हिपनोटिक लाइट, अल्ट्रा डिजिटल साउंड एवं अन्य तकनीकी पहलुओं के साथ शो को सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ रही।

सोमवार से शुक्रवार रोजाना दो शो शाम 4.00 बजे और शाम 7.00 बजे और शनिवार को 3 शो – दोपहर 1.00 बजे, शाम 4.00 बजे और शाम 7.00 बजे जबकि रविवार को स्पेशल चार शो – सुबह 11.00 बजे, दोपहर 1.30 बजे, शाम 4.00 बजे और शाम 7.00 बजे दिखाये जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments