सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला : हनुमान जी का चरित्र बेहद कल्याणकारी है। इस कथन के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी के सौजन्य से सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पंचकूला में हो रही श्री हनुमंत कथा के अंतिम दिन आज बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने प्रवचन शुरू करते हुए कहा कि आजकल चित्र का बोलबाला है परन्तु कथा उन्ही की होती है जिनका चरित्र पवित्र होता है। इसीलिए राम चरित्र, कृष्ण चरित्र, दुर्गा चरित्र एवं हनुमान चरित्र आदि की कथा कही जाती है।
उन्होंने आज यहां आये हुए सभी भक्तों से अपने साथ लाए हुए नारियल एवं लाल रंग का कपड़े के साथ कुछ कर्मकांड करवा कर प्रभु से उन सभी की अर्जियां स्वीकार करने की भी कामना की। आयोजक मण्डली के प्रमुख सदस्य समाजसेवी मुकेश सिंगला ने बताया कि बाबा बागेश्वर सरकार को पंचकूलावासियों ने भावभीनी विदाई दी गई।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर इस अवसर पर नरेश मित्तल, भूपिंदर सिंह( बब्बू), संदीप गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सुरेंद्र सिंगला, दीपक गर्ग,पंकज बंसल, नरेश गोयल, राज मित्तल, साहिल गर्ग, राकेश गर्ग बिट्टू, अमन शर्मा, अक्षय कुमार, अनिल थापर, किशन जैन भोथरा, विकास, सुरिंदर गोयल, कस्तूरी लाल बंसल, नीरज चौधरी, बिन्दर राणा, सुदर्शन सिंगला, मेघराज गर्ग, मुनीश अरोड़ा, रजनीश बंसल, अशोक जिंदल, विकास गुप्ता, परवीन कंसल, संदीप गुप्ता (सैंडी), राकेश जगोता व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।