सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ / कप्तान मार्कंडेय पंचाल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत रोज़ ज़ोन ने अंडर-19 वन-डे टूर्नामेंट में सुखना ज़ोन पर 60 रन से जीत दर्ज की। यह मुकाबला बाबा बालक नाथ क्रिकेट अकादमी, कैम्बाला में खेला गया।पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रोज़ ज़ोन ने निर्धारित 50 ओवर में 306/8 रन बनाए।
कप्तान मार्कंडेय ने 89 गेंदों पर 106 रन ठोके जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनके अलावा शौर्य बदक (66 रन) और ऋतिक राज (57 रन) ने भी अहम योगदान दिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए सुखना ज़ोन ने अच्छी शुरुआत की और 39वें ओवर में 191/6 तक पहुँची, तभी बारिश और खराब रोशनी के कारण मैच रोकना पड़ा। वीजेडी मेथड के आधार पर रोज़ ज़ोन को विजेता घोषित किया गया।
दिन के दूसरे मैच में रॉक ज़ोन ने प्लाज़ा ज़ोन को 111 रन से मात दी। रॉक ज़ोन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 282/7 रन बनाए। जसप्रीत सिंह (75) और शैरी सिंह (59 रन) ने टीम के स्कोर को मजबूत किया। जवाब में प्लाज़ा ज़ोन की टीम हर्षित सूरी के 46 रन के बावजूद 171/6 तक ही पहुँच सकी।