सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ :- सेक्टर 17 स्थित एचीवर्स मीट के अवसर पर भरत जैन ने टॉपर्स को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है, जहां विश्व की 65% युवा आबादी निवास करती है। युवाओं का यह कर्तव्य बनता है कि वे अपनी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाएं और भारत को आध्यात्मिक शक्ति के रूप में स्थापित करते हुए “विश्व गुरु” बनाने में योगदान दें।
25 सालों से प्रतिष्ठित कोच और मेंटर भरत जैन ने कहा कि जीवन में हर समस्या का समाधान होता है, बस आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से आगे बढ़ने की जरूरत है। करियर की स्पष्टता और मार्गदर्शन ज़रूरीवरदान और कपीश जैसे टॉपर्स ने इस बात पर ज़ोर दिया कि करियर की दिशा आठवीं कक्षा से ही तय कर लेनी चाहिए और इसमें पेरेंट्स, कोच और टीचर्स की मदद अहम भूमिका निभाती है।
वरदान – जिनकी ऑल इंडिया रैंक 7 रही – ने क्लैट परीक्षा में ट्राइसिटी टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। वे नेशनल लॉ स्कूल बेंगलुरु (NLSIU) में चयनित हुए हैं। वे डॉ. विनय चावला व डॉ. पूजा चावला के पुत्र हैं। वहीं कपीश, जिन्हें एन एल यु दिल्ली में प्रवेश मिला है, ने एलिट में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की। उनके माता-पिता कमल और गुरलीन जिंदल की प्रेरणा उनके सफर में सहायक रही।करियर लांचर की उल्लेखनीय उपलब्धिकार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को न केवल सम्मान देते हैं, बल्कि उन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं।
उल्लेखनीय है कि करियर लांचर पिछले 28 वर्षों से एन एल यु ,आईपीएम ,आईआईएम ,एनएलएस यू आई जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अधिकतम टॉपर्स देने वाला संस्थान रहा है और शिक्षा जगत में उसने एक विशेष स्थान बनाया है। इस अवसर पर IPM, IIM, NLSIU, Christ University जैसे संस्थानों में चयनित 75 टॉपर्स को सम्मानित किया गया।