सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 33वीं क्षेत्रीय बोर्ड, चंडीगढ़ (यू.टी.) की बैठक अजय चगती (भा.प्र.से.), स्वास्थ्य सचिव, चंडीगढ़ प्रशासन सह अध्यक्ष, क्षेत्रीय बोर्ड की अध्यक्षता में गत दिवस चंडीगढ़ के हाउसिंग बोर्ड परिसर, सैक्टर 9 के बोर्ड रूम में आयोजन किया गया। जिसमें पंकज वोहरा, क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) सह सदस्य सचिव क्षेत्रीय बोर्ड, डॉ राजीव छाबड़ा, राज्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ सुमन सिंह, निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, चंडीगढ़, सुरिन्दर गुप्ता एवं श्री अरुण गोयल, अध्यक्ष व सचिव, चैंबर ऑफ चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज़ के नियोजक प्रतिनिधि व क्षेत्रीय कार्यालय, ईएसआईसी के अधिकारीगण शामिल हुए।
बैठक के दौरान कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओ पर भी चर्चा की गई जैसे दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, चंडीगढ़ में अतिरिक्त औषधालयों की स्थापना, ईएसआईएस डिस्पेंसरी, सेक्टर 29, चंडीगढ़ में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार एवं सुधार, धनवंतरी कार्यान्वयन और ईएसआईसी मॉडल अस्पताल, रामदरबार (चंडीगढ़) का उन्नयन करना।
बैठक के अगले क्रम में ईएसआईसी, क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) ने सभी सदस्यों को ईएसआईसी मुख्यालय द्वारा AMNESTY और SPREE योजना के बारे में की जा रही नवीनतम पहलों से उन्हें अवगत कराया ।