सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ / करन कायला (5/18) की धारदार गेंदबाज़ी के दम पर प्लाज़ा ज़ोन ने यूटीसीए सीनियर मेंस वन डे टूर्नामेंट में टैरेस ज़ोन को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला मंगलवार को क्रिकेट इंस्टीट्यूट ऑफ चंडीगढ़, कैम्बाला में खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टैरेस ज़ोन की शुरुआत लड़खड़ा गई और टीम एक समय 64/6 के साथ संघर्षरत दिखी। हालांकि, अर्पित सिंह की नाबाद 70 रनों की पारी ने टीम को संभाला और टैरेस ज़ोन 39वें ओवर में 169 रन पर ऑल आउट हो गई।
जवाब में, प्लाज़ा ज़ोन ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और मात्र 22 ओवर में 170/2 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। नाबाद नेहल पजनी (56) और गौरव पुरी (53) ने शानदार अर्धशतक लगाए, वहीं विकास सांगवान ने 46 रनों की उपयोगी पारी खेली।