Saturday, July 26, 2025
HomeSportकारगिल विजय दिवस: सजोबा मैराथन आयोजित कर भारतीय सेना को श्रद्धांजलि देगी

कारगिल विजय दिवस: सजोबा मैराथन आयोजित कर भारतीय सेना को श्रद्धांजलि देगी

मैराथन में 500 से ज़्यादा प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / सजोबा मैराथन 2025, रीजन की सबसे इनक्लूसिव और बहुप्रतीक्षित दौड़ आयोजनों में से एक, कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर शनिवार, 26 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। सेंट जॉन्स ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन (सजोबा) द्वारा आयोजित यह आयोजन भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान का सम्मान करते हुए स्मरण, एकता और पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी के संदेशों को बढ़ावा देगा।

सेंट जॉन्स हाई स्कूल में सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए सजोबा के प्रेसिडेंट हरपाल सिंह मलवई ने बताया कि मैराथन सुबह 5:00 बजे स्कूल परिसर से शुरू होगी और वहीं समाप्त भी होगी।सजोबा के प्रेसिडेंट हरपाल सिंह मलवई ने कहा कि “यह मैराथन 26 जुलाई को कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में, रन फॉर द ऑर्म्ड फोर्सेज, रन फॉर पीस, रन फॉर द प्लेनेट, और स्वर्गीय श्री फौजा सिंह की स्मृति में आयोजित की जा रही है, जो जिंदगी भर दौड़ के दिग्गज रहे और हम सभी के लिए प्रेरणा थे।

वर्तमान प्रेसिडेंट के अलावा, सजोबा के संस्थापक प्रेसिडेंट मैक सरीन और सजोबा के पूर्व प्रेसिडेंट एसपीएस घई भी उपस्थित थे। सजोबा टीम के साथ ट्राइसिटी के इंडस्ट्रियल सेक्टर के दिग्गज संजीव अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्कॉट एडिल, जो फार्मा सेक्टर की प्रमुख कंपनी है, भी मौजूद थे। स्कॉट एडिल सजोबा मैराथन 2025 का मुख्य स्पांसर है, और वही पर मैराथन की टी-शर्ट को भी लॉन्च किया।

सजोबा के सचिव दानिश सिंह मांगट ने कहा कि हमें पूरे भारत से 500 से अधिक प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है। इस आयोजन में 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी की दौड़ श्रेणियां होंगी, जो सभी आयु वर्ग के पुरुषों और महिलाओं के लिए खुली होंगी। यह केवल एक दौड़ नहीं है – यह स्वास्थ्य, एकता और राष्ट्रीय गौरव का उत्सव है। प्रतिभागियों की आयु 14 वर्ष से 80 वर्ष तक है, जो इस उद्देश्य के लिए व्यापक और उत्साही समर्थन को दर्शाता है। इस आयोजन में 9 व्हीलचेयर-बेस्ड एथलीट और कई दिव्यांग भाग लेंगे, जो मैराथन की सुगमता और सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सजोबा मैराथन 2025 के मुख्य प्रायोजक स्कॉट एडिल हैं, जबकि राही केयर सह-प्रायोजक है। प्रतिष्ठित सहयोगी प्रायोजकों में इंडियन ऑयल, फोर्टिस, हॉल्ट, कोका-कोला (कंधारी बेवरेजेज), एचडीएफसी बैंक, सहायक एसोसिएट्स और वेरका शामिल हैं।सजोबा फाउंडेशन शिक्षा और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप्स भी प्रदान करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments