सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला : किदार अदबी ट्रस्ट, पंचकूला द्वारा हर माह पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली व देश-विदेश के साहित्यकारों के लिए काव्य गोष्ठी का प्लेटफार्म उपलब्ध करवाता है। जून माह की सबरस काव्य गोष्ठी का अंतर्राष्ट्रीय आयोजन ऑनलाइन ज़ूम माध्यम से किया गया जिसमे ट्राई सिटी के साथ देश-विदेश के कवियों व साहित्यकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने अपनी-अपनी रचनाओं के माध्यम से सबरस काव्य गोष्ठी में भाग लिया।
किदार अदबी ट्रस्ट साहित्य के लिए पंचकूला चंडीगढ़ व मोहाली के संबद्ध कवि एवं साहित्यकार सदा समर्पित भाव से इस काव्य गोष्ठी के प्रति प्रतिबद्ध रहते हैं और समय समय पर केदार नाथ केदार की याद में साहित्य के अनेक कार्यक्रम करते रहते हैं, इसी कड़ी में गणेश दत्त व अन्य सभी कवियों और साहित्यकारों के सहयोग से काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले रचनाकारों में प्रेम विज, सरदारी लाल धवन, अश्वनी कुमार, प्रतिभा सिंह, नीरजा शर्मा, प्रो. गुरदीप कौर गुल, बलबीर तन्हा, निम्मी वशिष्ठ, सुदेश नूर, रेनू अबबी, संतोष गर्ग, संगीता कुन्द्रा शर्मा, दर्शना सुभाष पाहवा, गणेश दत्त, कनाडा से पूनम कोचर व सुरजीत सिंह धीर आदि शामिल थे। केदार नाथ केदार का वीडियो के माध्यम से कविता पाठ हुआ और स्मृतियों को ताज़ा किया गया।