सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ / ओम महादेव कांवड़ सेवा दल, चण्डीगढ़ द्वारा भक्ति और सेवा भाव से परिपूर्ण वृंदावन यात्रा का शुभारंभ किया गया। किन्नर समाज से श्री श्री 1008 सुनाक्षी महंत नंदगिरी महाराज जी ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व मेयर देवेश मोदगिल, समाजसेवी प्रवीन शाह और प्रक्षित राणा ने फीता काटकर एवं बस के आगे नारियल फोड़कर यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया।
पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। राधे-राधे और बोल बम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। सेवा दल द्वारा इस प्रकार के सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम पूर्ण रूप से निस्वार्थ सेवा भाव से निरंतर आयोजित किए जाते हैं। इस कार्यक्रम में गौरव श्रीवास्तव, अभिषेक पंवर, नरेश गर्ग, सोनू गर्ग, मोनू गर्ग, हर्ष, आशीष, सौरव,अमित, हरीश, मुस्कान, वैशाली एवं ममता आदि उपस्थित रहे।