हरियाणा के करनाल में अपने एक्सक्लूसिव शोरूम के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया
सिटीन्यूज़ नॉउ
करनाल/हरियाणा। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने हरियाणा के करनाल में कुंजपुरा रोड स्थित अपने छठे एक्सक्लूसिव शोरूम के भव्य उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में हरि कृष्ण ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम ढोलकिया भी उपस्थित थे।
त्योहारों के इस मौसम का जश्न मनाने के लिए, किसना हीरे के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 75% तक और सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 25% तक की छूट दे रहा है। साथ ही, आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5% की अतिरिक्त तत्काल छूट भी दे रहा है।
किसना एक विशेष शॉप एंड विन अभियान भी चला रहा है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को हीरे और सोने के आभूषणों की खरीद पर 1000 से ज़्यादा स्कूटर और 200 से ज़्यादा कारें जीतने का मौका मिलेगा। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के सीईओ, पराग शाह ने कहा की करनाल किसना के खुदरा विस्तार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। किसना के फ्रैंचाइज़ी पार्टनर, गौरव अग्रवाल ने कहा की किसना के साथ साझेदारी करके और करनाल में इसकी विश्वसनीय कारीगरी को पेश करके हमें बेहद खुशी हो रही है।
हमारा लक्ष्य ऐसे आभूषण उपलब्ध कराना है जो सुंदरता और भावना दोनों को दर्शाते हों, जिससे हर यात्रा वाकई खास बन जाए।किसना की समुदाय को कुछ वापस देने की प्रतिबद्धता के अनुरूप, ब्रांड ने लॉन्च कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया और वंचितों के लिए भोजन वितरण और वृक्षारोपण अभियान भी चलाया।