सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। सीमा पार अशांति के मददेनजर कृष्णा ग्रुप द्वारा पीजीआई के सहयोग से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष्य में कृष्णा ऑटोमोबाइल्स मे आयोजित इस शिविर में 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिसके परिणामस्वरूप 189 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
पीजीआई मेडिकल टीम ने सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शिविर का सुचारू और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित किया। कृष्णा ग्रुप के प्रवक्ता ने रक्तदान शिविर मे योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद करते हुए कहा कि कृष्णा ग्रुप स्वास्थ्य सेवा और सामुदायिक कल्याण का समर्थन करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।