Tuesday, October 14, 2025
HomeSocial Workकेंद्रीय मंत्री के एनजीओ द्वारा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी...

केंद्रीय मंत्री के एनजीओ द्वारा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ । केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए अपने एनजीओ किसान ट्रस्ट की ओर से राहत सामग्री भेजी है जिसे आज आरएलडी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष मंजीत सिंह मोहाली ने चण्डीगढ़ में रिसीव किया। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह पार्टी की टीम पंजाब ने जयंत चौधरी को मिलकर पंजाब मे आयी बाढ़ की स्थिति से अवगत करवाया था।

इस पर जयंत चौधरी ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों व विधायकों के एक महीने का वेतन राहत कोष में देने के अलावा अपने एनजीओ किसान की तरफ से दवाइयां, राशन एवं अन्य आवश्यक सामान भेजने का वायदा किया था। मंजीत सिंह मोहाली ने बताया कि इसी वायदे को पूरा करते हुए पार्टी सुप्रीमो ने मेडिसिन और राशन के दो ट्रक भेजे हैं।

उन्होंने बताया कि वे जल्द ही अपनी टीम के साथ प्रदेश के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर पीड़ितों को ये राहत सामग्री प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि महान किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी की विरासत संभाले जयंत चौधरी द्वारा आपदा की घड़ी मे मदद का हाथ बढ़ाना एक बहुत ही नेक पहल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments