सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। केंद्रीय सरकारी कर्मचारी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (सीजीईआरडब्ल्यूए), सेक्टर-7, चंडीगढ़ द्वारा क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय, चंडीगढ़ की पहल पर सिटी हॉस्पिटल, सेक्टर-8, चंडीगढ़ के सहयोग से “स्वस्थ नारी – सशक्त नारी” थीम के अंतर्गत 27 सितम्बर को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन वार्ड पार्षद श्री महेश इंदर सिंह सिधू ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। शिविर में स्त्री रोग, हड्डी रोग, सामान्य मेडिसिन एवं हृदय रोग विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को परामर्श प्रदान किया। साथ ही, उपस्थित लोगों के लिए ईसीजी सहित प्राथमिक प्रयोगशाला परीक्षण की सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गईं।
इस पहल से क्षेत्र के निवासियों से अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ समुदाय तक पहुँचाने के प्रयास की सराहना की गई। शिविर में कुल 85 लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच सुविधाओं का लाभ उठाया।