सिटीन्यूज़ नॉउ
शिमला । मंगलवार को केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (CBOA) द्वारा शिमला, हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी वर्षा एवं प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु राहत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 30–35 परिवारों को आवश्यक राशन किट एवं दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में शिमला क्षेत्रीय कार्यालय (Regional Office) के सभी उच्च अधिकारीगण भी उपस्थित रहे और प्रभावित परिवारों की मदद में सक्रिय रूप से शामिल हुए। यह पहल एसोसिएशन की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसके तहत वह समाज के साथ हर कठिन परिस्थिति में खड़ी रहती है और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास में योगदान देती है।