Thursday, October 16, 2025
HomeNewsकेनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव श्री रवि कुमार ने कर्मचारियों को...

केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव श्री रवि कुमार ने कर्मचारियों को किया संबोधित और “सदस्य मिलन” के लिए दिया आमंत्रण

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ : केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (CBOA) के महासचिव श्री रवि कुमार के ने आज केनरा बैंक सर्कल कार्यालय, चंडीगढ़ का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की और एक प्रेरणादायक एवं ऊर्जावान भाषण दिया, जिसमें उन्होंने बैंक के प्रति समर्पण, मेहनत और संगठनात्मक एकता की सराहना की।

श्री रवि कुमार के ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैंक की निरंतर प्रगति और बढ़ता व्यवसाय केवल कर्मचारियों की मेहनत, समर्पण और कठिन परिस्थितियों में किए गए उत्कृष्ट कार्य का परिणाम है। उन्होंने ‘Each One Source Ten’ अभियान की विशेष रूप से सराहना की, जिसके तहत केवल तीन महीनों में ₹18,000 करोड़ की डिपॉजिट बैंक में लाई गई।

श्री रवि कुमार ने विशेष रूप से केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ सर्कल यूनिट की सराहना करते हुए इसे देश की सबसे मजबूत CBOA यूनिट बताया। उन्होंने यूनिट द्वारा किए जा रहे कार्यों को संगठन की ताकत बताया।

यह कार्यक्रम आपसी संवाद, एकता और संगठन की मजबूती को और अधिक गहराई देगा।”यह संगठन ऊपर से नहीं चलता, यह आप सभी के द्वारा संचालित होता है,” उन्होंने कहा, और पूरे सभा में जोश और गर्व की भावना भर दी।उनकी यात्रा ने कर्मचारियों में नई ऊर्जा, प्रेरणा और गर्व का संचार किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments