Wednesday, October 15, 2025
HomeEntertainmentकेबलवन और सागा स्टूडियोज़ ने मनाया “रौनक” के ग्रैंड प्रीमियर और सफलता...

केबलवन और सागा स्टूडियोज़ ने मनाया “रौनक” के ग्रैंड प्रीमियर और सफलता का जश्न

अब यह फ़िल्म 11 ग्लोबल भाषाओं में स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। केबलवन गर्व के साथ अपनी ओरिजिनल फ़िल्म रौनक के विश्वस्तरपर प्रीमियर की घोषणा करता है। दिल को छू लेने वाला ड्रामा केवलकेबलवन पर 11 ग्लोबल भाषाओं—अंग्रेज़ी, हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, चीनी, फ़्रेंच, रशियन, स्पेनिश और अरबी—में स्ट्रीम हो रहा है।

जस ग्रेवाल द्वारा निर्देशित और सुमीत सिंह व लव इसरानी द्वारा निर्मितरौनक पुराने पंजाब की अनमोल झलकियों को जीवंत करता है और प्रेम, मोहभंग, बलिदान और धैर्य की भावनात्मक परतों से भरी कहानी कोबखूबी प्रस्तुत करता है। यह फ़िल्म एक युवा लड़की की यात्रा को दिखाती है, जिसकी दादी उसेऐसे घर ले जाती है जहाँ वह स्नेह के गहरे रिश्तों के बीच बड़ी होती है।

फ़िल्म के बेहतरीन कलाकारों में अरविंदर कौर, राजविंदर, जस्सीजसप्रीत, मलक़ीत रौणी, रूपिंदर रूपी और गुरप्रीत भंगू शामिल हैं, जिन्होंने अविस्मरणीय अभिनय किया है। रिलीज़ के पहले ही हफ़्ते में रौनक ने ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रिया पाई है, यह150+ देशों में देखी जा रही है और ग्लोबल ट्रेंड कर रही है। दर्शक इसेगहरी कहानी, प्रेम, भावनाओं, रिश्तों, विश्वास और विश्वासघात से भरीदमदार फ़िल्म बता रहे हैं। रौनक न केवल विश्व स्तर पर ट्रेंड कर रही है, बल्कि दर्शकों और इंडस्ट्री सेभी अपार प्रेम पा रही है।

दिल छू लेने वाले रिव्यू और सुंदर टिप्पणियाँलगातार आ रही हैं, जिससे यह जश्न और भी खास बन गया है।अपनी दमदार परफ़ॉर्मेंसेज़, भावुक कहानी और याद रह जाने वालेसाउंडट्रैक के साथ रौनक विश्वभर के दर्शकों के लिए एक मील का पत्थरडिजिटल रिलीज़ साबित होने जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments