सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। कैंबवाला गांव के निवासी देविंदर के घर में आज एक अजगर घुस आया। इस पर पुलिस को सूचित किया गया व पर्यावरण मित्र जगजीत कुमार को भी बुलाया गया। जगजीत कुमार, जो पंजाब विश्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग में कार्यरत्त हैं, ने यहां पहुँच कर इस अजगर का रेस्क्यू किया व इसे चंडीगढ़ वन्य जीव विभाग के करीम खान को सौंप दिया। करीम खान ने बताया कि इस अज़गर को इसके प्राकृतिक ठिकाने में छोड़ दिया जाएगा। जगजीत कुमार ने बताया कि वह पिछले 18 वर्षों से पीयू के सुरक्षा विभाग में सेवारत हैं और छोटे-बड़े अनेक सांपों को उन्होंने अभी तक रेस्क्यू किया है।