सिटीन्यूज नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चंडीगढ़। एशिया की टॉप 10 कॉमेडियन्स में शुमार शारुल चन्ना एक बार फिर अपने शहर चंडीगढ़ मे आगामी 21 फरवरी को द लाफ क्लब में परफॉर्म करेगी। सिंगापुर में रहने वालीं भारत की ये कॉमेडियन अपनी बेबाकी और समाज की दिलचस्प बातों पर चुटीले तंज के लिए जानी जाती हैं और कई बड़े कॉमेडी फेस्टिवल्स में परफॉर्म कर चुकी हैं।
भारत और सिंगापुर में पली-बढ़ी शारुल चन्ना ने सिटीन्यूज नॉउ को बताया कि चंडीगढ़ में परफॉर्म करना उनके लिए घर लौटने जैसा है। इस शहर से मेरी बचपन की अनगिनत यादें जुड़ी हैं, और यह शो उनके दादा-दादी (देवान बलदेव राज साहनी और शिव कुमारी साहनी) को समर्पित है, जिन्होंने समाज सेवा, कला और सांस्कृतिक उत्थान के जरिए अपनी पहचान बनाई।