Friday, October 17, 2025
HomeSportकौशिक की शतकीय पारी से लेज़र ज़ोन ने रॉक ज़ोन को दी...

कौशिक की शतकीय पारी से लेज़र ज़ोन ने रॉक ज़ोन को दी रोमांचक शिकस्त

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / कप्तान अंकित कौशिक की शानदार शतकीय पारी की बदौलत लेज़र ज़ोन ने यूटीसीए वनडे मैच में रॉक ज़ोन को तीन विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। यह मुकाबला शुक्रवार को एसएससीए क्रिकेट अकादमी, कांडला में खेला गया।

इससे पहले रॉक ज़ोन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। ओपनर रमनजीत सिंह (100) और कप्तान अरिजीत सिंह (104) ने पहले विकेट के लिए 192 रनों की मजबूत साझेदारी कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। निर्धारित 50 ओवरों में रॉक ज़ोन ने 4 विकेट पर 281 रन बनाए। लेज़र ज़ोन की ओर से चिराज़ सिंह ने 55 रन देकर 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हरतेजस्सवी कपूर (4/56) ने लेज़र ज़ोन की टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया और टीम को 127/5 के संकट में डाल दिया। लेकिन इसके बाद कप्तान अंकित कौशिक ने मोर्चा संभालते हुए 125 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और छह छक्के जड़े। वह टीम का स्कोर 239/7 तक पहुंचाकर आउट हुए।आखिरी ओवरों में नाबाद सक्षम सिंह सलारिया (42) ने संयम से खेलते हुए चार गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments