सिटीन्यूज़ नॉउ
धर्मशाला: युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और गुणवत्तापूर्ण कोचिंग सुविधाएं सुलभ कराने की दिशा में क्रैक एकेडमी ने कांगड़ा जिले में सेंटर पार्टनरशिप के अवसरों की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश में अब तक 70 से अधिक सेंटर स्थापित कर चुकी एकेडमी अब काँगड़ा जिला में नए सेंटर खोलने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांग रही है।
क्रैक एकेडमी के संस्थापक एवं सीईओ नीरज कंसल ने कहा, हमारा उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र तक किफायती और गुणवत्तापूर्ण कोचिंग पहुंचाना है। कांगड़ा में स्थानीय साझेदारों के माध्यम से हम न केवल शैक्षणिक ढांचे को सुदृढ़ कर रहे हैं, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि छात्र जेईई, नीट, सीडीएस, एसएससी, बैंकिंग और रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विशेषज्ञ मार्गदर्शन व श्रेष्ठ अध्ययन सामग्री के साथ कर सकें।
क्रैक एकेडमी ने स्पष्ट किया कि सेंटर पार्टनरशिप के लिए चयन प्रक्रिया केंद्रीकृत होगी। इच्छुक आवेदकों को एकेडमी की कोर टीम द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को संचालन, प्रशिक्षण और मार्केटिंग से जुड़ा पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि वे शुरू से ही अपने केंद्र को कुशलता से चला सकें।