Tuesday, July 22, 2025
HomeTechnologyक्रोमा ने जुलाई महीने में अपना एक्स्ट्रा डील डेज़ कैम्पेन शुरू की

क्रोमा ने जुलाई महीने में अपना एक्स्ट्रा डील डेज़ कैम्पेन शुरू की

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / भारत के अग्रणी ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर, टाटा समूह के एक सदस्य क्रोमा ने जुलाई महीने में अपना एक्स्ट्रा डील डेज़ कैम्पेन शुरू करके उपभोक्ताओं के उत्साह को बढ़ाया है। क्रोमा में ग्राहकों को मिल रही है, इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स की एक बहुत बड़ी रेन्ज पर बेजोड़ छूट, साथ ही प्रमुख उपकरणों पर स्पेशल सीज़नल ऑफ़र का भी लाभ उठा सकते हैं। आपके तकनीकी और घरेलू आवश्यक सामानों को अपग्रेड करने, स्मार्ट खरीदारी करने और ज़्यादा से ज़्यादा बचत करने का यही सही समय है।

क्रोमा-ब्रांडेड उत्पादों पर विशेष डील्स पाकर ग्राहक अपने खरीदारी के अनुभव को और भी बेहतर बना सकते हैं, ज़िपकेयर प्रोटेक्शन प्लान चुनकर निश्चिन्त रह सकते हैं। लचीले ईएमआई विकल्प, तत्काल बैंक छूट और एक्सचेंज रिवार्ड्स सहित वित्तीय सुविधाओं की बहुत बड़ी रेन्ज है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments