सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: नोटबुक एवं स्टेशनरी ब्रांड आईटीसी क्लासमेट ने भव्य राष्ट्रव्यापी फाइनल के साथ अपने फ्लैगशिप प्रोग्राम क्लासमेट ऑल राउंडर (सीएआर) के तीसरे संस्करण का समापन किया है। फाइनल में देशभर के 60 प्रतिभाशाली छात्रों ने हिस्सा लिया। एसेसमेंट के दो राउंड के बाद फाइनल के लिए इन छात्रों को चुना गया था। फाइनल में पहुंचे इन छात्रों ने प्रतिष्ठित ऑल राउंडर टाइटल के लिए प्रतिस्पर्धा की।
फाइनल में चार-चार छात्रों की दो टीमें विजयी रहीं। एक विजेता टीम जूनियर कैटेगरी (कक्षा 6 से 8) और दूसरी सीनियर कैटेगरी (कक्षा 9 से 12) से थी। प्रत्येक विजेता छात्रों को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और क्लासमेट ऑल राउंडर 2024 ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।सभी छात्रों को अपने अंदर के ऑल राउंडर की पहचान में मदद करने और उनकी क्षमता को बाहर निकालने के दृष्टिकोण के साथ क्लासमेट ने एक इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी के तौर पर क्लासमेट ऑल राउंडर की संकल्पना की है।
यह स्कूली छात्रों को क्रिटिकल थिंकिंग एवं लॉजिकल रीजनिंग, सांस्कृतिक जागरूकता, पर्यावरण एवं सस्टेनेबिलिटी, स्पोर्ट्स एवं फिटनेस, एथिक्स एवं वैल्यूज जैसी मल्टी-डायमेंशनल स्किल्स के साथ-साथ क्रिएटिविटी, पब्लिक स्पीकिंग एवं परफॉर्मिंग आर्ट्स जैसी स्किल्स में प्रतिस्पर्धा करने का मौका देता है।
आईटीसी लिमिटेड के एजुकेशन एंड स्टेशनरी प्रोडक्ट्स बिजनेस डिवीजन के चीफ एक्जीक्यूटिव श्री विकास गुप्ता ने कहा, ‘क्लासमेट ऑल राउंडर को छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करने के लिए बनाया गया है, जहां उनकी अनूठी प्रतिभाओं को निखारा जा सके और उनकी ऑल राउंडर उपलब्धियों को सम्मान मिले। इसके माध्यम से हमारा लक्ष्य एक ऐसा एजुकेशनल इकोसिस्टम बनाना है, जहां समग्र विकास को केंद्र में रखा जाए।