सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। शुक्रवार को क्षेत्रीय सहकारी प्रबन्ध संस्थान चण्डीगढ़ ने सहकारिता मंत्रालय की स्थापना के 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वॉकाथॉन का आयोजित किया। राजेश जोगपाल,पंजीयक, सहकारी समितियाँ, हरियाणा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने संस्थान के प्रांगण में भारत सरकार की पहल ” एक पेड़ मां के नाम” के अन्तर्गत पौधारोपण किया। वाकॉथान में संस्थान के विभिन्न राज्यों की सहकारी समितियों, विभागों, बैंको आदि के प्रतिनिधियों एवं संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के करीब 300 छात्रों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए डॉ. राजीव, कुमार, निदेशक, क्षेत्रीय सहकारी प्रबन्ध संस्थान ने बताया कि इस वॉकाथॉन का उदेश्य सहकारिता की भावना को जन-जन तक पहुँचाना एवं इसके महत्त्व को रेखांकित करना रहा। उन्होने कहा कि आयोजन संस्थान और सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के प्रयासों का प्रतीक रहा। सभी सहभागियों ने सहकारिता के संदेश को समाज में फैलाने का संकल्प लिया ।