Wednesday, September 3, 2025
HomeNewsघग्गर नदी खतरे के निशान पर, शहर में जल भराव - प्रशासन-पुलिस...

घग्गर नदी खतरे के निशान पर, शहर में जल भराव – प्रशासन-पुलिस ने संभाला मोर्चा

सिटीन्यूज़ नॉउ

पंचकूला। मूसलाधार बरसात से ट्राइसिटी में जलभराव ने रफ्तार पर लगाम लगा दी है। देर रात से हो रही बरसात ने प्रशासन की चिंता बहा दी है। पंचकूला में डीसी ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी है। हालांकि, स्कूलों में तब छुट्टी की घोषणा की गई जब स्कूल लग चुके थे। अकस्मात आदेश के बाद स्कूलों के बाहर अभिभावकों और वाहनों की कतारें लगना शुरू हो गई। जिससे जाम भी लगना शुरू ही गया।

प्रशासन और पुलिस के अधिकारी हर स्थिति का मुआयना कर रहे हैं। चारों तरफ जलभराव और पेड़ गिरने से ट्रैफिक अवरुद्ध होने से आम जनजीवन अस्त व्यय हो चुका है। घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर आ गया है। कल तक 9 हजार क्यूसेक जल स्तर था जो बढ़ कर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया।

नदी के इर्द गिर्द आ रहे लोगों को पुलिस वापस भेजने में जुटी है। शहर में तीन जगह पेड़ गिरने से बिजली विभाग की मुसीबतें बढ़ गई। सतलुज स्कूल के बाहर भारी भरकम पेड़ गिरने से वहां बिजली का खंभा गिर गया और तारें टूटने से बिजली गुल हो गई। इस घटना में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। बिजली करीब एक घंटे गुल रही।

इस बीच स्कूल आने वाले वाहनों का जाम लग गया। सीटीयू बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया। उधर, ताऊ देवीलाल स्टेडियम के नजदीक और पंचकूला जीरकपुर हाइवे पर सेक्टर 4 के डिवाइडर पर पेड़ गिरने से पुलिस को जीरकपुर से कालका जाने वाले वाहनों को सेक्टरों में जाने को कहा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments