सिटीन्यूज़ नॉउ
खरड़/ चंडीगढ़ – खत्री सभा खरड़ हमेशा ही सामाजिक और जन कल्याण के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। आज खत्री सभा खरड़ द्वारा रामबाग कमेटी को मोर्चरी फ्रिज भेंट किया गया। इस बारे में बात करते हुए खत्री सभा के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि खरड़ शहर की आबादी दिन-प्रतिदिन बहुत बढ़ती जा रही है, इस बात को मद्देनजर रखते हुए खत्री सभा खरड़ ने रामबाग कमेटी को मोर्चरी फ्रिज देने का फैसला लिया था। आज खत्री सभा खरड़ द्वारा एसडीएम मैडम दिव्या जी की उपस्थिति में यह मोर्चरी फ्रिज रामबाग कमेटी को सौंप दिया गया है।
खत्री सभा द्वारा यह भी कहा गया है कि आगे भी वे इस तरह के जन कल्याण के कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे। इस मौके पर बोलते हुए एसडीएम मैडम दिव्या जी ने कहा कि खत्री सभा द्वारा किया गया यह काम बहुत ही प्रशंसनीय है और अन्य लोगों को भी इसी तरह जन कल्याण के काम करते रहना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि आगे कभी भी किसी भी जन कल्याण के काम में कभी मेरी जरूरत भी पड़े तो मुझे जरूर याद किया जाए और मैं इसमें गर्व महसूस करूंगी।
इस मौके पर खत्री सभा द्वारा प्रधान विनोद कपूर, जनरल सेक्रेटरी विकास चड्ढा, वाइस प्रेसिडेंट रनविंद खन्ना, खत्री सभा की गवर्निंग बॉडी के सदस्य, मैडम लखविंदर कौर गरचा, राजिंदर जैन (दीवान जी), रामबाग कमेटी सदस्य, मौजूदा नगर कौंसिलर और पूर्व नगर कौंसिलर, विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधि, समाज सेवी और शहर के गणमान्य सज्जन उपस्थित थे।