Tuesday, April 29, 2025
HomeNewsखादी और ग्रामोद्योग आयोग ने ₹1.70 लाख करोड़ से अधिक कारोबार करके...

खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने ₹1.70 लाख करोड़ से अधिक कारोबार करके रचा इतिहास

सिटीन्यूज़ नॉउ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इतिहास में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्र ने कारोबार मे ₹1.70 लाख करोड़ का आकंड़ा पार किया है। केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने वित्त वर्ष 2024-25 के अनंतिम आँकड़े जारी किए।

पिछले एक दशक में खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्र के उत्पादन में 347 प्रतिशत और बिक्री में 447 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2013-14 में जहाँ उत्पादन ₹ 26,109.07 करोड़ था, वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में यह बढक़र ₹1,16,599.75 करोड़ हो गया। इसी तरह बिक्री ₹31,154.19 करोड़ से बढक़र ₹1,70,551.37 करोड़ तक पहुँच गई।

खादी वस्त्रों का उत्पादन 811.08 करोड़ रुपये से बढक़र ₹3,783.36 करोड़ हुआ, जबकि बिक्री में 561 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह ₹7,145.61 करोड़ तक पहुँच गई।केवीआईसी ने रोजगार सृजन के क्षेत्र में 2013-14 में जहाँ कुल रोजगार 1.30 करोड़ था अब यह संख्या 1.94 करोड़ हो गई है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अब तक 10.18 लाख सूक्ष्म इकाइयाँ स्थापित हो चुकी हैं और लगभग 90 लाख लोगों को रोजगार मिला है।ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत अब तक कुल 2.87 लाख मशीनें और उपकरण वितरित किए गए हैं।

महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी केवीआईसी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। गत दस वर्षों में 7.43 लाख से अधिक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें 57.45 प्रतिशत महिलाएँ रहीं।अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि केवीआईसी की यह उपलब्धि विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments