सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
मोहाली, 9 मार्च 2025: खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, मोहाली में आज द्वितीय वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 258 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं।
इस अवसर पर खालसा यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर व खालसा कॉलेज गवर्निंग कौंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कौशल विकास शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए युवाओं को भविष्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है।
उन्होंने स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को डिग्री प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि हमें ऐसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करनी होगी जो अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरे। इसके साथ ही, उन्होंने छात्रों को अपने माता-पिता का सम्मान करने की भी सीख दी। इससे पहले, कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने कॉलेज की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी और विभिन्न क्षेत्रों, जैसे शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में संकाय एवं छात्रों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर केसीजीएम के सदस्य जे. एस. गिल, गुरदीप सिंह तूर, अमितोज़ सिंह धालीवाल, सचिव डी. एस. रतौल, डीन बलवीर कौर, डॉ. मनिंदर पाल सिंह (डायरेक्टर, एसकेआरएम कॉलेज), आर. एन. जोशी (सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, रायकोट कॉलेज और वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित थे।