Saturday, March 15, 2025
HomeNewsखालसा कॉलेज मोहाली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज की सशक्त महिलाओं...

खालसा कॉलेज मोहाली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज की सशक्त महिलाओं को किया सम्मानित

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

मोहाली, 7 मार्च 2025: खालसा कॉलेज (अमृतसर) टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेज 3ए, मोहाली में प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रभावशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।सम्मानित महिलाओं में अभिनेत्री व मॉडल तथा समाज सेविका सोनिया मान मुख्य मेहमान थी।

सरदार हरी सिंह मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष, जगजीत कौर कहलो सम्मानित अतिथि के तौर पर शामिल हुई। पूर्व डीपीआरओ मोहाली डॉ. उमा शर्मा, अंजलि शर्मा (प्रिंसिपल, सेंट सोल्जर इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल, मोहाली) और कॉलेज की लेक्चरार जसलीन कौर भी शामिल थे। पत्रकार एवं प्रेरक वक्ता, हरदीप कौर और पंजाब विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर रीना रानी चौधरी ने रिसोर्स पर्सन की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सोनिया मान और विशेष अतिथि जगजीत कौर कहलोन द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान उनके साथ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी और कॉलेज की अन्य लेक्चरार्स भी उपस्थित थे। इसके उपरांत इस खास दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने कहा कि समाज की प्रगति महिलाओं के सशक्तिकरण से संभव है। जब महिलाएं शिक्षा, व्यापार, प्रशासन और सामाजिक कार्यों में समान भागीदारी निभाती हैं, तो संपूर्ण समाज समृद्ध होता है।

खालसा कॉलेज में हम शिक्षा के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें गर्व है कि आज हमने उन महिलाओं को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है और समाज के लिए प्रेरणा बनी हैं।अंत में प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने आये हुए सभी मेहमानों को धन्यवाद व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

enhipa