Thursday, August 7, 2025
HomeNewsखुदरा व्यापार पर कब्ज़े की साज़िश के खिलाफ कैट की राष्ट्रीय संगोष्ठी...

खुदरा व्यापार पर कब्ज़े की साज़िश के खिलाफ कैट की राष्ट्रीय संगोष्ठी में चण्डीगढ़ के व्यापारी नेता भी लेंगे भाग

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ : भारत के लगभग ₹140 लाख करोड़ सालाना के जीवंत खुदरा व्यापार पर कब्ज़ा जमाने की कोशिश कर रही ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियों की चालों का सामना करने हेतु 16 मई को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में चण्डीगढ़ समेत देशभर के 100 से अधिक व्यापारी नेता हिस्सा लेंगे। इसका आयोजन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा किया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और नई दिल्ली चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल कांफ्रेंस में इस मुद्दे पर मुख्य वक्तव्य देंगे।

कैट के राष्ट्रीय मंत्री एवं चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने बताया कि इस कांफ्रेंस में केवल व्यापारी ही नहीं, बल्कि स्वदेशी उत्पादों के समर्थक, ट्रांसपोर्ट, लघु उद्योग, एमएसएमई, उपभोक्ता संगठन, महिला उद्यमी, किसान, स्टार्टअप, कर्मचारी संगठनों समेत व्यापार के विभिन्न सेक्टर भी भाग लेंगे। सभी मिलकर इन विदेशी पूंजी पोषित कंपनियों के षड्यंत्रों को उजागर करने और देशव्यापी अभियान चलाने की एक संयुक्त रणनीति तय करेंगे।

कैट के चंडीगढ़ चैप्टर के महासचिव भीम सेन अग्रवाल, उपाध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा, प्रेम कौशिक, पवन गर्ग ने कहा कि यह कांफ्रेंस अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि व्यापार और उद्योग के विभिन्न सेक्टर्स अब एक मंच पर आकर इन कंपनियों को सीधी चुनौती देने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने बताया कि इन कंपनियों ने अब तक मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, वस्त्र, परिधान, जूते-चप्पल, खाद्य सामग्री, रेस्तरां और होटल्स जैसे कई प्रमुख व्यापार क्षेत्रों को बड़ा नुकसान पहुँचाया है, वहीं अब व्यापार के अन्य क्षेत्रों को भी ये कंपनियाँ कब्जाने की कोशिश में जुटी हैं हरीश गर्ग ने दो टूक कहा कि अब समय आ गया है जब इन कंपनियों की अनैतिक व्यापारिक गतिविधियों का देशभर के व्यापारी विरोध करें, ताकि देश के खुदरा व्यापार को इनकी गिरफ़्त से बचाया जा सके।

यह कॉन्फ्रेंस एक निर्णायक कदम होगी, जिससे निकली रणनीति के आधार पर देशव्यापी जागरूकता और विरोध अभियान की शुरुआत की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments