सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चण्डीगढ़। शनिवार को श्री खेड़ा शिव मन्दिर, सैक्टर 28-डी में भगवान महादेव पंचायत, श्री गणेश महाराज, श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ, श्री शीतला माता, श्री सन्तोषी माता की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना संस्कृत गुरुकुल के संचालक डॉ. स्वामी प्रसाद मिश्र (श्रीनिवासाचार्य जी) की अध्यक्षता में की गई।
पुजारी पंडित सुभाष ने बताया कि सर्वप्रथम वीरवार को सर्वदेव पूजा व पंचांग पूजा के बाद नगर यात्रा निकाली गई। शुक्रवार को मूर्ति पूजा व अधिवास अन्य अधिवास किये गये। प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना का मुख्य कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। तत्पश्चात अटूट भण्डारा वितरित किया गया।
मंदिर के पुजारी ईश्वर चंद शास्त्री एवं मंदिर कमेटी के चेयरमैन सतपाल गुप्ता, प्रधान देसराज बंसल, महासचिव के.के. गोयल व कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी तथा महिला संकीर्तन मंडल की सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने बताया कि मंदिर का नवीकरण किया गया है बहुत पुराना और प्रतिष्ठित सिद्ध खेड़ा मंदिर है, यहां लोगों की बहुत आस्था है ।