शिव महापुराण हमें जीने की कला में निपुण बनाता है
सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ / श्रावण मास के उपलक्ष में सेक्टर 28 के श्री खेड़ा शिव मंदिर में आयोजित शिव महापुराण की कथा का समापन रुद्राभिषेक व भंडारे के साथ हुआ।
आज सुबह मंदिर सभा के चेयरमैन सतपाल गुप्ता तथा प्रधान, देशराज बंसल ने खेड़ेश्वर महादेव का अभिषेक किया। इसके बाद देशराज बंसल की ओर से खीर-पूड़े का भंडारा लगाया गया। कथा वक्ता आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री जी ने सभी श्रोताओं के लिए मंगल कामना की और कहा कि शिव महापुराण केवल पुराण मात्र नहीं है, बल्कि यह एक शास्त्र है जो हमें जीने की कला में निपुण बनाता है।
शिव पुराण के पांच सात सूत्र भी यदि हम अपने जीवन में उतार लें तो हमारा कल्याण हो जाए। श्रावण मास में प्रत्येक वर्ष शिव महापुराण की कथा का आयोजन श्री खेड़ा शिव मंदिर में किया जाता है।