सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : श्री साईं धाम, सेक्टर 29 में गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी के अवसर पर आज साईंवार को ठन्डे मीठे दूध के शरबत की छबील व चने हलवे का प्रसाद श्रद्धालुओं व राहगीरों को वितरित किया गया। मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ भक्तों ने भी सेवा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।