Wednesday, August 6, 2025
HomeNewsगढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ ने सड़क दुर्घटना में खोया अपना लेखा परीक्षक करण...

गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ ने सड़क दुर्घटना में खोया अपना लेखा परीक्षक करण सिंह पंवार

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ : गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ के लेखा परिक्षक एवं उत्तराखंड के समाजसेवी करण सिंह पंवार का 26 मई को उत्तराखंड में एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। संस्था के प्रधान शंकर सिंह पंवार ने बताया कि स्वर्गीय करण सिंह पंवार पंजाब सरकार के वित्त विभाग से क्षेत्रीय उप निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

उन्होंने सेवानिवृत्ति पश्चात् गढ़वाल सभा के लेखा परीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे समाज सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाते रहे और उत्तराखंड की शायद ही कोई ऐसी संस्था हो जो उनके सहयोग और मार्गदर्शन से अछूती रही हो।

उन्होंने तन, मन, धन से समाज के लिए कार्य किया और अपने अमूल्य योगदान से हर दिल में एक विशेष स्थान बनाया। उनकी समाज सेवा एवं कर्मशीलता की यादें सदैव हर उतराखंडी के हृदय में समाहित रहेंगी। पंवार ने बताया कि करण सिंह पंवार हरदिल अजीज, हंसमुख व नेक दिल के इंसान थे, उनका आकस्मिक जाना पूरे उत्तराखंड समाज के लिए दुखदाई घटना है l

उनकी याद में कल 7 जून को गढ़वाल भवन में प्रांगण में एक पोधा भी लगाया जायेगा। सभा के महासचिव बीरेंद्र कंडारी के अनुसार उनकी आत्मिक शांति हेतु गरुड़ पुराण पाठ एवं ब्रह्मभोज का आयोजन दिनांक 7 जून, दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments