सिटीन्यूज़ नॉउ
इंदौर/चंडीगढ़: चंडीगढ़ को गर्ल्स अंडर-15 वनडे ट्रॉफी एलीट मैच में अपने पहले मुकाबले में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला शुक्रवार को द डेली कॉलेज, इंदौर में खेला गया।
टॉस जीतकर चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 35 ओवरों में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अन्नवी राणा ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे। आयु ने 26 रनों की तेज पारी खेली, जबकि रिया यादव ने 22 रन का योगदान दिया।
जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए मात्र 22.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की कप्तान और विकेटकीपर यति शर्मा ने नाबाद 91 रन बनाए, वहीं गीत दहरिया ने 58 रनों की उपयोगी पारी खेली।

