Sunday, August 3, 2025
HomeEducationगवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, चंडीगढ़ में ‘ऑडियो-विज़ुअल टीचिंग एड्स’ पर तीन दिवसीय...

गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, चंडीगढ़ में ‘ऑडियो-विज़ुअल टीचिंग एड्स’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, सेक्टर 20-डी, चंडीगढ़ की स्किल-इन-टीचिंग कमेटी द्वारा ‘ऑडियो-विज़ुअल टीचिंग एड्स’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सपना नंदा के सशक्त नेतृत्व और डॉ. मीना (स्किल-इन-टीचिंग कमेटी की संयोजक) के कुशल समन्वय में आयोजित की गई।

कार्यशाला के दौरान विभिन्न विद्यालयी विषयों में ऑडियो-विज़ुअल टीचिंग एड्स के समावेश पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यशाला में बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के कुल 103 छात्र-शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने समूहिक प्रदर्शन, हस्त-क्रियात्मक गतिविधियाँ और विशेषज्ञों के नेतृत्व में चर्चा के माध्यम से वास्तविक कक्षा परिवेश में ऑडियो-विज़ुअल सामग्री के निर्माण, विकास और उपयोग की प्रभावी तकनीकें सीखी।

इस अवसर पर अनेक प्रतिष्ठित शिक्षाविदों और विषय विशेषज्ञों की गरिमामयी उपस्थिति एवं सक्रिय भागीदारी रही। प्रमुख वक्ताओं में डॉ. नवनीत कड (सहायक राज्य परियोजना निदेशक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा), जिन्होंने डिजिटल टूल्स की भूमिका और गुणवत्ता शिक्षा के मानकों पर अपने विचार साझा किए; श्री किरणदीप सिंह (राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त गणित शिक्षक), जिन्होंने गणित कक्षाओं में कम लागत वाले शिक्षण सामग्री के नवाचारपूर्ण उपयोग का प्रदर्शन किया; श्री जीसू जसकंवर सिंह (प्रमुख, शिक्षा विभाग, सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन, पंजाब विश्वविद्यालय), जिन्होंने शिक्षक प्रशिक्षण में मीडिया साक्षरता और तकनीकी एकीकरण के महत्व पर बल दिया; प्रो. एम.एस. मारवाहा (पूर्व प्राचार्य, श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज, चंडीगढ़) और श्री राज कुमार जैसे शिक्षाविदों ने अपने समृद्ध अकादमिक अनुभवों और व्यावहारिक शिक्षण रणनीतियों से प्रतिभागियों को लाभान्वित किया।

21वीं सदी की शिक्षण आवश्यकताओं के अनुरूप नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों को बढ़ावा देने के प्रति कॉलेज की प्रतिबद्धता को और भी सुदृढ़ करते हुए यह कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments