सिटीन्यूज़ नॉउ, चण्डीगढ़। गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, सेक्टर 20-डी में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक उत्साह के साथ तिरंगा फहराकर मनाया गया। कॉलेज की परंपरा के अनुसार, सबसे पुराने कर्मचारी, कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉ. सुमन खोकर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। प्राचार्या डॉ.(श्रीमती) सपना नंदा ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बधाई दी तथा इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
डॉ.नंदा ने राष्ट्र की अखंडता की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों के बलिदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षाविदों को इस दिशा में निरंतर प्रयास करने चाहिए ताकि भारत विश्व का अग्रणी राष्ट्र बन सके और ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारा विज़न ‘अमृत काल’ के सिद्धांत पर आधारित है—एक ऐसा दृष्टिकोण जो 2047 में स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष से आगे की ओर देखता है। यह काल भारत के लिए स्वर्णिम युग होना चाहिए। उन्होंने प्रत्येक नागरिक, विशेषकर युवाओं, से सक्रिय भागीदारी की अपील की ताकि भारत ‘विश्वगुरु’ बन सके।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। उपस्थित सभी लोगों में मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें विद्यार्थी, प्राध्यापक, कार्यालय व प्रशासनिक कर्मचारी शामिल थे।