Wednesday, August 6, 2025
HomeNewsगवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर 20-डी, वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर 20-डी, वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़/ गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर 20-डी, चंडीगढ़ का वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं एनएसएस विदाई समारोह 7 मई 2025 को अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। यह विशेष अवसर शैक्षणिक सत्र 2024–25 की पूर्णता का प्रतीक रहा और छात्रों की शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रम, खेल और सामाजिक सेवा में उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए एक सशक्त मंच बना।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज एंथम की गूंज के साथ हुई, जिसने समारोह को एक गंभीर और गर्वपूर्ण स्वर प्रदान किया। इसके उपरांत प्राचार्य डॉ. सपना नंदा ने औपचारिक स्वागत भाषण दिया और मुख्य अतिथि डॉ. ऋचा राठी (एचसीएस), अतिरिक्त निदेशक, उच्च शिक्षा, चंडीगढ़ प्रशासन, संकाय सदस्यों एवं छात्रों का स्वागत किया। अपने संबोधन में डॉ. नंदा ने बीते वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कॉलेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता, मूल्य-आधारित शिक्षा और समग्र विकास के प्रति संस्थान की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया।

इस समारोह में 185 से अधिक छात्रों को शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिसमें मिस्टर करनदीप सिंह को विभिन्न क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियों के लिए “रोल ऑफ ऑनर”, 20 कॉलेज कलर और मेरिट प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इन सम्मानों के माध्यम से न केवल अकादमिक उत्कृष्टता बल्कि सह-पाठ्यक्रम, खेलों और सामाजिक सेवाओं में छात्रों के योगदान को भी मान्यता दी गई।दिन का एक और विशेष आकर्षण था कॉलेज की वार्षिक पत्रिका “The Educational Observer (2024–25)” का विमोचन, जो छात्र और शिक्षक समुदाय की रचनात्मकता और उपलब्धियों का एक जीवंत दस्तावेज है।

इस कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन अत्यंत कुशलता से सांस्कृतिक समिति (डॉ. वंदना अग्रवाल एवं डॉ. रविंदर कुमार), एनएसएस समिति (डॉ. बलविंदर कौर, डॉ. आरती भट्ट एवं डॉ. उपासना थपलियाल), तथा पुरस्कार समिति (डॉ. कुसुम एवं सुश्री सोनिका) के सामूहिक प्रयासों से किया गया।कार्यक्रम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ, जिसने रचनात्मकता और आनंद के भाव को प्रकट किया। सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाओं और नई प्रेरणाओं के साथ विदा किया गया। यह आयोजन एक बार फिर कॉलेज की इस प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है कि वह केवल शिक्षकों को नहीं, बल्कि परिवर्तन और आशा के वाहकों को तैयार कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments