Tuesday, September 2, 2025
HomeNewsगवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर 20 में अन्वेषिका भौतिकी भारत यात्रा पर...

गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर 20 में अन्वेषिका भौतिकी भारत यात्रा पर एक सत्र का आयोजन

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़। गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर 20 डी, चंडीगढ़ में आज अन्वेषिका भौतिकी भारत यात्रा के एक भाग के रूप में ‘प्रभावी शिक्षण में विज़ुअलाइज़ेशन और व्यावहारिक प्रायोगिक प्रदर्शनों की भूमिका’ पर एक रोचक सत्र का आयोजन किया।

अन्वेषिका भौतिकी भारत यात्रा की औपचारिक ई-मशाल (मशाल) कॉलेज के डीन डॉ. ए. के. श्रीवास्तव, और संकाय सदस्यों डॉ. संजीव कुमार, डॉ. श्योजी सिंह, डॉ. लीलू राम, डॉ. वंदना अग्रवाल, डॉ. पूनम बंसल, डॉ. बलविंदर कौर और अन्य को आईएपीटी के सचिव प्रोफेसर संजय के. शर्मा और एसजीजीएस कॉलेज, सेक्टर 26, चंडीगढ़ के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एम. एस. मारवाह द्वारा छात्रों के साथ सौंपी गई।

कॉलेज के डीन डॉ. ए. के. श्रीवास्तव ने औपचारिक रूप से अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को इस सत्र से अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर संजय शर्मा ने अन्वेषिका भौतिकी भारत यात्रा के उद्देश्य की व्याख्या की और बताया कि कैसे पद्मश्री प्रोफेसर एच सी वर्मा के इस विचार की उपज को मई 2025 में श्रीनगर में उनके और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किया गया था।

प्रोफेसर एम एस मारवाहा ने अपने सरल विज्ञान प्रदर्शन प्रस्तुत किए और बताया कि कैसे सरल व्यावहारिक गतिविधियाँ विज्ञान कक्षाओं में जीवंतता, विशिष्टता और प्रेरणा लाती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments