सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़/ वार्ड नंबर 9 गाँव दरिया में जेएसडब्ल्यू सीएसआर फाउंडेशन द्वारा 10 लाख की लागत से लगवाई गई सोलर लाइट्स के उद्घाटन व धन्यवाद समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा व हरियाणा के पूर्व डीआईजी बीएस.संधू शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एरिया पार्षद बिमला दुबे ने की।
इस मौक़े पर प्लांट हेड अनुज कर्नी, पर्सानेल डिपार्टमेंट हेड मनीष शारदा, पूर्व मंडल अध्यक्ष जेपी राणा, जेएसडब्लयू सीएसआर प्रतिनिधि सुनील गिरधर, भाजपा के प्रदेश सचिव मनीष शर्मा, युवा मोर्चा प्रभारी रमेश सहोर, भाजपा नेता स. बलजीत सिंह सिद्धू, महेन्द्र नाथ दुबे, श्रीमती प्रभा सिंह, विनय मास्टर, दीपक उनियाल, सुषमा देवी, ओमप्रकाश यादव, रवि राजपूत, शानू दुबे, निक्कू पांडेय, राहुल कौशिक आदि उपस्थित थे।