सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ । गाँव दरिया में पानी की भारी दिक्कत के चलते कल 17 सितम्बर को पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी की अगुआई में रोष प्रदर्शन की तयारी की गई थी परन्तु आज स्थानीय पार्षद विमला दुबे, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, वाटर सप्लाई के एसडीओ विनोद ने गुरप्रीत सिंह हैप्पी एवं गढ़वाल सभा के प्रधान शंकर पंवार, दीपक उनियाल, राणा, एमपी सिंह, बलबीर सिंह ,पूर्व पंच रोशन लाल, जगमोहन सिंह, नवदीप, एडवोकेट सुखदेव के साथ मीटिंग करके पानी समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा की।
दुबे ने आश्वासन दिया कि दो-तीन दिन में प्रॉब्लम हर हाल में हल कर दी जाएगी। एसडीओ ने मौके पर जाकर ट्यूबवेल भी चेक किया। गाँव वालों ने वाटर सप्लाई अधिकारियों की बात मानते हुए दो-तीन दिन के लिए प्रदर्शन निरस्त करने का ऐलान किया।