चंडीगढ़। गुरु काशी यूनिवर्सिटी की छात्र-शिक्षक टीम ने अमेरिका की फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित आइडियाथॉन 2025 में दुनिया की टॉप 10 टीमों में अपनी जगह बनाने पर यूनिवर्सिटी के चांसलर स. गुरलाभ सिंह सिद्धू ने टीम को बधाई दी। उन्होने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है। हमारे छात्र और फैकल्टी अब न सिर्फ देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं।
वाइस चांसलर डॉ. रमेश्वर सिंह ने भी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस सफलता ने साबित कर दिया है कि हम जो सीखते हैं, वो अगर समाज के काम आए तो उसका असर कितना बड़ा हो सकता है।
उन्होने कहा कि वे चाहते हैं कि हमारे छात्र न सिर्फ पढ़ाई करें, बल्कि दुनिया को बेहतर बनाने में भी योगदान दें।टीम की सदस्य डॉ. मनीता पनेरी ने कहा कि हेल्थकेयर में बदलाव लाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें या भारी इंफ्रास्ट्रक्चर ज़रूरी नहीं, एक नई सोच और सही टीम ही काफी है। डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि क्लासरूम में शुरू हुई बातचीत अब दुनिया के टॉप आइडियाज में गिनी जा रही है—इससे बड़ा मोटिवेशन और क्या हो सकता है।