सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला / गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा जनप्रतिनिधियों, नेताओ, प्रदेश, जिला व मंडल पदाधिकारियों ने ज़िले के तमाम धार्मिक, आध्यात्मिक, शैक्षणिक, खेल, कला, संगीत, योग सहित अन्य क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे गुरुजनो से गुरु स्थान पर जाकर सम्मानित किया एवं आशीर्वाद लिया।
जिला प्रधान अजय मित्तल, राज्य सभा सांसद रेखा शर्मा, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, नगर महापौर कुलभूषण गोयल, कालका नगर परिषद् चेयरमैन कृष्ण लाम्बा सहित पार्टी के तमाम पार्षद, जनप्रतिनिधि, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष और महामंत्रियों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर गुरुजनो को सम्मानित किया ।
जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा, गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूजनीय गुरुजनो से उनका आशीर्वाद प्राप्त होना परम सौभाग्य की बात होती है। अजय मित्तल ने बताया, पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने गुरु पूर्णिमा को ‘श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव’ के रूप में ज़िले के सभी बूथों पर बड़े ही श्रृद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया।