Wednesday, July 23, 2025
HomeNewsगुरु पूर्णिमा पर एक शिक्षक की हत्या पर सरकार और विपक्ष दोनों...

गुरु पूर्णिमा पर एक शिक्षक की हत्या पर सरकार और विपक्ष दोनों खामोश : कुलभूषण शर्मा

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / हरियाणा के हिसार जिले के बांस गांव में स्कूल संचालन कर रहे प्राइवेट स्कूल संचालक जगबीर पानू उनके ही स्कूल में पढ़ने वाले बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी द्वारा स्कूल परिसर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस जघन्य हत्या का विरोध जताते हुए निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि इस घटना ने पूरे शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया।

पूरा देश एक तरफ गुरु पूर्णिमा पर्व को हर्षोल्लास के साथ मना रहा था उसी समय गुरु के शिष्यों ने इस तरह एक गुरु की नृशंस हत्या कर पूरे देश में शोक की लहर फहरा दी। अफसोस जनक बात यह है कि न ही प्रदेश सरकार और न ही विपक्षी दलों के द्वारा इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद कोई दो शब्द शोक के लिए व्यक्त नहीं किया गया।

माननीय मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को हम सभी शिक्षक समाज को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होगी। प्राइवेट स्कूल संगठनों ने यह निर्णय लिया है और आज प्रदेश में काले रिबन बाजू में बांध कर रोष व्यक्त करते हुए ब्लैक डे मनाया ।

संगठन ने यह भी फैसला लिया कि सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करके अपने अपने डी सी और एस पी को माननीय मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौंप कर अपना रोष प्रदर्शन करेंगे और यह मांग करेंगे कि हम सभी स्कूल संचालकों को स्कूल सेफ्टी कानून बनाकर सुरक्षा प्रदान की जाएं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments