सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला। राखी का त्यौहार सुरक्षा और प्रेम का प्रतीक है जब बहनें भाइयों की कलाई पर रंग-बिरंगा धागा बांधती हैं। भाई और बहन के पवित्र अटूट प्रेम के रिश्ते रक्षाबंधन मे इस बार रेडीमेड राखी की बजाए हैंडमेड राखी काफी पसंद की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को गोपालज़ पंचकूला के मैनेजिंग डायरेक्टर उदयवीर सिंह व गगनदीप सिंह ने आकर्षक हैंडमेड राखी की विशाल रेंज लांच की।
सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर उदयवीर सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के पावन त्योहार के लिए हैंडमेड राखी की आकर्षक और विशाल रेंज को लाँच किया है।
ज्ञात रहे कि इन हैंडमेड राखियों को विधवा महिलाओं के एक समूह से तैयार करवाकर उन्हे आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान करने के साथ उन्हें रोजगार मुहैया करवाया गया है। जहां बच्चों के लिए लाइटनिंग और कार्टून करैक्टर जैसी वैरायटी और युवाओं और पुरुषों के लिए भी राखी की अच्छी खासी रेंज उपलब्ध है वहां किफायती दाम में चॉकलेट और ड्राईफ्रूट्स वाले मनभावन गिफ्ट हैंपर भी उपलब्ध हैं।
विशेष कारीगरों द्वारा पेड़े की एक अलग नई वैरायटी- खजूर बर्फी, तिरंगी बर्फ़ी, काजू बादाम पिस्ता बर्फ़ी और बादाम केसर कतली सहित कुछ और अन्य मिठाईयां पेश की गई है। उदयवीर सिंह ने कहा कि गोपालज़ स्वाद और गुणवत्ता से कोई कोम्प्रोमाईज़ नही करता।